पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी किया है. इस मेडिकल रिपोर्ट में इमरान के स्वास्थ्य को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उनकी दिमागी हालत पर भी सवाल उठाए गए हैं. पिछले साल एक रैली के दौरान लगी गोली के बाद उनका पैर फ्रैक्चर होने को भी ढोंग बताया गया है.
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरान की मेडिकल रिपोर्ट सामने रखी. उन्होंने कहा कि नौ मई को अल कादिर ट्रस्ट केस में गिरफ्तार करने के बाद इमरान खान का यूरिन सैंपल लिया गया था. इस्लामाबाद के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में उनका यूरिन सैंपल लिया गया था. उनकी मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि वह शराब और कोकीन की तरह नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं.
इमरान खान का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं
अब्दुल कादिर पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मानसिक हालत भी स्थिर नहीं है. उन्होंने कहा कि यह आपके पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जिनके बारे में वरिष्ठ डॉक्टरों के पांच सदस्यीय पैनल ने कहा है कि उनका मानसिक स्वास्थ्य स्थिर नहीं है. मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टरों ने साफतौर पर कहा है कि जब हमने लंबे समय तक इमरान से बात की तो उनकी भावभंगिमा सामान्य नहीं थी.
पैर फ्रैक्चर होने का ढोंग रचा
कादिर पटेल ने यह भी कहा कि पिछले साल एक रैली के दौरान गोली लगने के बाद इमरान ने दावा किया था कि उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. लेकिन उनकी मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर का कोई नामोंनिशान नहीं है. क्या आपने कभी किसी घाव पर प्लास्टर लगे देखा है?
इमरान नार्सिसिस्ट हैं
शहबाज शरीफ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री कादिर पटेल ने कहा कि इमरान खान नार्सिसिस्ट हैं. उन्हें म्यूजियम में रखा जाना चाहिए. नार्सिसिस्ट होने की वजह से वह झूठ गढ़ते रहते हैं और उन्हें सच बताकर प्रचार करते हैं. वह लोगों को उकसाकर उन्हें गलत राह पर ले जाते हैं. उन्होंने हमारी राजनीति में सहिष्णुता की संस्कृति को नष्ट कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वह पाकिस्तान मेडिकल एंड डेंटल काउंसिल की अनुशासनात्मक समिति को पत्र लिखेंगे और उन डॉक्टरों को तलब करने को कहेंगे जिन्होंने गलत तरीके से इमरान खान का पैर फ्रैक्चर होने की रिपोर्ट तैयार की. उन्होंने कहा कि इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा.
PTI का पलटवार
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस को शर्मनाक बताया है. पार्टी ने कहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य मत्री और उनके सहायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है.
पीटीआई के अध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर, एनएबी, स्वास्थ्य मंत्रालय और पिम्स अस्पताल के डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है. बैरिस्टर अबुजार सलमान नियाजी की अगुवाई में पीटीआई ने एक लीगल टीम गठित की है.
बता दें कि इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनकी पार्टी पीटीआई के कई छोटे-बड़े नेता उनका साथ छोड़ चुके हैं. बीते कुछ दिनों में फवाद चौधरी, शिरीन मजारी, फिरदौस आशिक अवान और मुराद रास सहित लगभग दो दर्जन मंत्री पीटीआई छोड़ चुके हैं.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हुआ था.
पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़ी तादाद में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ के आवास पर भी पेट्रोल बम फेंके गए थे. साथ ही कमांडर हाउस को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने कमांडर के घर पर हमले में शामिल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे थे.