उत्तर-प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की खत्म हुई वोटिंग, 9 मंडलों के 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने किया मतदान

Spread the love

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज हुए निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो कि शाम बजे खत्म हुई. यूपी के 9 मंडलों के 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निकाय चुनाव के पहले चरण में मुरादाबाद, आगरा, झांसी, सहारनपुर, वारणसी, गोरखपुर, देवीपाटन मंडल, लखनऊ और प्रयागराज में वोटिंग हुई.

कहां कितनी रही वोटिंग
यूपी में निकाय चुनाव के लिए हुए पहले चरण में मतदाताओं काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कुछ एक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर लगभग 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. मतदान की बात करें तो हरदोई जिले की 7 नंगर पालिका और 6 नगर पंचायत में शाम 6 बजे तक 62.62 प्रतिशत मतदान हुआ. हरदोई जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि कहीं भी किसी अप्रिय घटना नहीं हुई लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

जालौन की 4 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत में कहां कितना हुआ मददान
जालौन की 4 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत में 57.98 मतदाताओं ने वोट डाले. 4 नगर पालिका में कोंच पालिका में सर्वाधिक मतदान हुआ. कोंच नगर पालिका में 65.74% मतदाताओं ने वोट डाले. नगर पंचायत में नदीगांव में हुआ सर्वाधिक 73.21% मतदाताओं ने वोट डाले.

नगर पालिका परिषद उरई -52.73 %
नगर पालिका परिषद कालपी – 55.84%
नगर पालिका परिषद जालौन- 62.41%
नगर पंचायत ऊमरी -69.79%
नगर पंचायत एट -57.91%
नगर पंचायत कदौरा- 66.74%
नगर पंचायत कोटरा-63.08%
नगर पंचायत माधौगढ़ -62.97%
नगर पंचायत रामपुरा -56.20 %

मुरादाबाद में कुल 50% मतदान हुआ. मुरादाबाद डीएम शैलेंद्र कुमार सिंहनगर निगम मुरादाबाद में हुआ 43.32% और नगर पालिका ठाकुरद्वारा में 69.70%,नगर पालिका बिलारी में 61.13% मतदान हुआ. नगर पंचायत महमूदपुर माफी में 61.74% मतदान हुआ.

नगर पंचायत भोजपुर -71.05%
नगर पंचायत कांठ -71.01%
नगर पंचायत उमरी कलां- 70.83%
नगर पंचायत कुंदरकी -63.40%
नगर पंचायत पाकबड़ा-65.37%
नगर पंचायत अगवानपुर -59.17%
नगर पंचायत धकिया -77.62%

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कहां कितना हुआ मतदान
वहीं देवरिया के नगर निकाय चुनाव में 5 बजे तक 57.24% प्रतिशत मतदान हुआ. जौनपुर में शाम 5 बजे तक 51.28 % मतदान हुआ. जौनपुर का वोटिंग प्रतिशत दूसरी जगहों की तुलना में काफी कम देखने को मिला. वेस्ट यूपी के शामली जनपद में 5:00 बजे तक 61.54 प्रतिशत मतदान हुआ. वाराणसी नगर निगम में 40.42 फीसदी मतदान हुआ. नगर पंचायत गंगापुर में 78.54 फीसदी वोटिंग हुई. जनपद में 40.58℅ मतदान दर्ज किया गया.

पहले चरण में इन 10 नगर निगम में हुआ मतदान
1-सहारनपुर 2-मुरादाबाद 3-आगरा 4-झांसी 5-प्रयागराज 6-लखनऊ 7-गोरखपुर 8-वाराणसी 9-फिरोजाबाद 10-मथुरा

इन 37 जिलों में हुई वोटिंग
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 37 जिलों में वोटिंग हुई. जिसमें मुज्जफरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, आगरा और जौनपुर शामिल हैं

बता दें कि 44 हजार से ज्यादा प्रत्याशी निकाय चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. फर्स्ट फेज में नगर निगम चुनाव में 7,593 पदों के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें मेयर के 10, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 820 पार्षद, 3,645 नगर पंचायत सदस्य, 275 नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका परिषद सभासदों के 2,740 पद हैं.


Spread the love