पबजी गेम खेलने की लत के कारण खुद को किया किडनैप..

Spread the love

छत्तीसगढ़::- भारत में पब्जी (pubg) गेम तेजी से फैल रहा है। छोटे से बढ़े बच्चें को इसकी इसकी इतनी बुरी लत लग गई है कि उनके लिए दूसरा कोई काम जरुरी नहीं जिसमें दिन-रात पब्जी गेम में लगे रहते है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है। जहाँ एक युवक ने अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी रचि। उसने पहले स्वयं ही कपड़े उतारे, हाथ पैर में रस्सी बांधी, मुंह में टेप चिपका कर वीडियो व फोटो बना कर अपने परिजनों को भेज कर लिखा की तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है अगर उसे छुड़वाना चाहते हो तो 4 लाख रुपये मेरे हवाले कर दो।

छत्तीसगढ़ शंकरघाट क्षेत्र से लापता युवक ने अपने अपहरण की खबर परिजनों को दी युवक ने मोबाइल में वॉइस काल कर आवाज बदलकर 4 लाख रुपए फिरौती की मांग भी परिजन से की थी।
जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की जिसमें युवक के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह पबजी गेम खेलता है उसके सिर पर गेम में एक करोड़ जीतने का जूनून सवार था। इसके लिए उसने अपनी बाइक भी 30 हजार में बेच दी और गेम में पैसे हारने के बाद घर से हजारो रुपए लेकर भाग गया था। पुलिस ने युवक की लोकेशन जांच कराई तो उसके बिलासपुर में पाया गया में।


पुलिस ने युवक को पकड़कर घरवालों के हवाले कर दिया है। फर्जी मामला बताकर पुलिस को उलझाने की वजह से युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *