संगीतकार, गायक बप्पी लाहिरी का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था। वहीं मंगलवार रात बप्पी लहरी की तबीयत अचानक काफी बिगड़ गई जिसपर उन्हें अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन बचा नहीं पाए।
पीटीआई ने डॉक्टर के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं। वह 69 साल के थे। इसके अलावा उनकी पहचान उनके सोने के गहनों से भी होती थी।
बप्पी लाहिरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। बप्पी लाहिरी ने साल 1973 में हिंदी फिल्म नन्हा शिकारी में पहली बार संगीत दिया था।
बप्पी हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और उड़िया सहित अलग-अलग भाषाओं में 5 हजार से अधिक गीतों में संगीत दिया।
विकास पाठक
संपादक