एकदिवसीय विश्वकप को लेकर एक बड़ा अपडेट, बीसीसीआई ने आईसीसी को सौंपा ड्राफ्ट शेड्यूल

Spread the love

नई दिल्ली : आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 साल के आखिरी महीने अक्टूबर और नवंबर के बीच खेला जाना है. एकदिवसीय विश्वकप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीसीसीआई ने वर्ल्डकप का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया है. इसका फाइनल शेड्यूल तब तैयार होगा, जब ICC के सभी सदस्य इस ड्राफ्ट शेड्यूल को मंजूरी देंगे. रिपोट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को हो सकता है.रिपोर्ट्स के अनुसार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडिमय में खेला जा सकता है. उसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर 19 नवंबर को खेला जा सकता है. भारतीय टीम अपने 9 मैच अलग-अलग 9 वेन्यू पर खेलेगी. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब खेला जाएगा इसको लेकर भी अपडेट आया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. इसके साथ ही यह भी जानकारी सामने आई है कि पाकिस्तान टीम के मैच पांच वेन्यू पर कराए जा सकते हैं.


Spread the love