दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने उड़ाया रोहित के इस सवाल का मजाक, पढ़े पूरी खबर

Spread the love

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की टीम इंडिया का ख्वाब टूट गया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित के धुरंधरों को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. फाइनल में हर जगह ऑस्ट्रेलिया भारत पर हावी रही. खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद भारतीय कप्तान ने टीम की हार पर भी बात की, मगर इस दौरान उन्होंने आईसीसी पर सवाल भी खड़े कर दिए. जिस पर बहस छिड़ गई है.

रोहित ने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाइनल जून में करवाने पर सवाल किए थे. जिसके बाद ब्रायन लारा ने जो कमेंट किया, उससे वो भारतीय कप्तान पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल रोहित ने कहा था कि जून में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप क्यों हो. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिन का फाइनल मार्च में भी हो सकता है. फाइनल इंग्लैंड से बाहर किसी और देश में भी खेला जा सकता है.

लारा ने उड़ाया मजाक!
रोहित के इस बयान के बाद जहां एक तरफ बहस छिड़ गई है, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने तो मजाक ही बना दिया. लारा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मार्च में बारबाडोस में खेला जाना चाहिए. दो टीम सपनों वाली जगह पर खेलने का हक रखती है. लारा ने कहा कि फाइनल खेलो और आइसलैंड लाइफ एंजॉय करो.

फाइनल में 3 मैच की बात
मैच की बात करें तो फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद सीधे टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने उतरे थे, जहां गेंदबाजी, बल्लेबाजी हर जगह खिलाड़ी फ्लॉप रहे. शर्मनाक हार के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि फाइनल में 3 मैच होने चाहिए. भारत की हार के बाद आईपीएल पर भी सवाल खड़े किए गए थे. रोहित ने आईसीसी पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आईपीएल फाइनल के बाद ही क्यों हो. ये मार्च में क्यों नहीं हो सकता.


Spread the love