सैन्य धाम में सीडीएस अनिल चौहान ने अमर जवान ज्योति की रखी आधारशिला

Spread the love

उत्तराखंड जिलामुख्यालय देहरादून में पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट सैन्य धाम बन रहा है। इसका मुख्य गेट देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से बनाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा था जैसे चारों धामों के दर्शन करने लोग आते हैं उसी तरह सैन्य धाम को देखने भी लोग आएंगे। आज सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखी गई।

देहरादून के गुनियाल गांव में निर्माणाधीन सैन्य धाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला के मौके पर उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीडीएस अनिल चौहान मौजूद रहे। अमर ज्योति जवान की आधारशिला में उत्तराखंड के तकरीबन 1734 शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी डाली गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड की पवित्र नदियों के जल का छिड़काव इस आधारशिला में किया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में मौजूद चारों धामों की तर्ज पर सैनिक धाम को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह परिकल्पना है जिसे उत्तराखंड सरकार द्वारा धरातल पर उतार कर साकार किया जा रहा है। सोमवार को सैनिक धाम में अमर जवान ज्योति की आधारशिला के मौके पर देश के सीडीएस जनरल अनिल चौहान, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, उत्तराखंड के सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजान दास और पूर्व सैनिक और शहीद सैनिकों के परिवार के लोग मौजूद रहे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान अमर शहीदों की वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस मौके पर कहा कि पवित्र नदियों के जल को अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ की आधारशिला में अर्पित किया गया है। गणेश जोशी ने कहा कि पूरे देश के विभिन्न स्मारकों का अध्ययन करने के बाद सैन्य धाम का निर्माण हो रहा है। भारतीय सेना में जिन दो सैनिकों बाबा हरभजन सिंह और बाबा जसवंत सिंह की पूजा होती है उनके मंदिर भी सैन्य धाम में बन रहे हैं।


Spread the love