नीलकंठ महादेव पैदल मार्ग पर भव्य निशुल्क भंडारे का आयोजन।

Spread the love

मां गंगा के तट पर बसे हुए तीर्थनगरी ऋषिकेश में चार धाम यात्रा, हेमकुंड यात्रा के अलावा सावन माह में नीलकंठ महादेव की कांवड़ यात्रा का भी खासा महत्व है। जिसमें लाखों शिवभक्त नीलकंठ महादेव में जलाभिषेक के लिए पैदल और वाहनों से पहुंच रहे हैं।
पैदल शिवभक्तों की सेवा के लिए पंचकुला हरियाणा से शिव डाक कावड़ संघ द्वारा बीते दो जुलाई से नीलकंठ महादेव पैदल मार्ग पर भव्य निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया है जो आगामी पन्द्रह जुलाई तक दिनरात चलता रहेगा। जिसमें पैदल शिवभक्तों को निशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, पानी और मिठाइयां बांटी जा रही है। जहां प्रतिदिन का आंकलन किया जाए तो हजारों शिवभक्त निशुल्क भोजन भंडारे का लाभ उठा रहे हैं।
शिव डाक कांवड़ संघ के सेवक हरेंद्र ने बताया कि वह प्रतिवर्ष सावन माह में नीलकंठ महादेव की पैदल यात्रा में आने वाले शिव भक्तों के लिए निशुल्क भंडारे का आयोजन करते हैं। और जब तक कांवड़ यात्रा चलती है तब तक सभी पैदल शिव भक्त कांवड़ियों के लिए निशुल्क भर पेट भोजन और मिष्ठान की व्यवस्था करते है। जिसके लिए शिव डाक कावड़ संघ कई टनों में राशन सामग्री लेकर पहुंचता है। जिसमें चावल, आटा, दाल, देशी घी, मसाले, चीनी, ब्रेड, दूध, सब्जी आदि होता हैं। जिससे 24 घंटे कांवड़ियों को ताजा भर पेट भोजन, नाश्ता तथा विभिन्न प्रकार की मिठाइयां देकर सेवा की जा सके। जिसके लिए शिव डाक कावड़ संघ से जुड़े दर्जनों स्वयंसेवी दिन रात सेवा में जुटे रहते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर भी कई लोगों से वह सामान खरीद कर रोजगार तक देते हैं जिससे तीर्थनगरी के व्यापार में भी सहयोग किया जा सके।

Spread the love