विधायक वायरल वीडियो प्रकरण में उत्तराखंड कांग्रेस के हाथ से निकले मदन बिष्ट! आलाकमान ने किया जवाब तलब

Spread the love

उत्तराखंड द्वाराहाट में इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक को धमकाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में घिरे द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट प्रदेश कांग्रेस के हाथ से निकल गए हैं। विधायक से जवाबतलब के मामले में प्रदेश नेतृत्व का कहना है कि यह उनके स्तर का मसला नहीं है। इस पर पार्टी आलकमान ही निर्णय लेगा। उधर, पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का कहना है कि विधायक प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

प्रदेश की सियासत में विधायक के वायरल हुए वीडियो के बाद बवाल मचा है। उनके व्यवहार की हर तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व का भी पूरे प्रकरण में अब तक जो रुख सामने आया है, उससे यही लग रहा जैसे उसने मान लिया है, ‘दाग अच्छे हैं . विधायक के आचरण पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बेबस दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गेंद कांग्रेस आलाकमान के पाले में डाल पल्ला झाड़ लिया है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष नव प्रभात का कहना है कि मामला उनके अधिकार क्षेत्र के बाहर का है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो विधायक के मामले में चुप्पी साध ली है, लेकिन इस बहाने वह नौकरशाही पर प्रहार करने से नहीं चूके हैं। उन्होंने पूरे मामले का ठीकरा नौकरशाही के सिर फोड़ दिया है। उधर, सियासत में गरमाए इस मामले में पार्टी प्रभारी देवेंद्र यादव ने संज्ञान लिया। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। बहरहाल इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश नेतृत्व के उदासीन रुख पर भाजपा भी तंज करने से नहीं चूक रही है।


Spread the love