उत्तराखंड में भी एनकोर से होगा ऑनलाइन नॉमिनेशन! लोकसभा चुनाव में कैंडिडे्टस को मिलेगी सुविधा

Spread the love

भारत सरकार लगातार ऑनलाइन प्रक्रिया की तरफ बढ़ रही है। इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग भी तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करने की दिशा में काम कर रही है। चुनावी प्रक्रिया को भी पेपरलेस करना इसी कड़ी में उठाया गया कदम है। चुनाव आयोग ने एनकोर साफ्टवेयर डेवलप किया है। इस लोकसभा चुनाव में तमाम सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसके तहत प्रत्याशियों को रैली या अन्य कार्यक्रमों के परमिशन के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी।

डिजिटल के इस दौर में लगभग अधिकांश चीजे ऑनलाइन होती जा रही हैं। इसी क्रम में अब चुनाव के दौरान नामांकन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने जा रही है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था सफल होने के बाद अब उत्तराखंड में भी निर्वाचन आयोग ने तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है। जिसके तहत टिहरी गढ़वाल और हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी अब घर बैठे ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग एनकोर साफ्टवेयर तैयार किया है। एनकोर सॉफ्टवेयर यानी इनेबलिंग कम्युनिकेशंस ऑन रियल-टाइम एनवायरनमेंट सॉफ्टवेयर के जरिए उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके जरिये प्रत्याशी घर बैठे ही ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके साथ ही एनकोर सॉफ्टवेयर के जरिए नामांकन और शपथ पत्र प्रक्रिया का डिजिटलीकरण, मतदाता और मतदान प्रक्रिया की ट्रैकिंग, चुनाव में मतदान फीसदी पर नजर, मतगणना की रिपोर्ट तैयार करना, नामांकन की ऑनलाइन जांच, नामांकन पत्रों का ऑनलाइन सत्यापन, नामांकन पत्रों की स्वीकृत या अस्वीकृत करने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की फाइनल सूची भी तैयार की जा सकेगी। एनकोर सॉफ्टवेयर के जरिए आनलाइन नामांकन पत्र भरने के दौरान अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को सत्यापित करने के लिए प्रत्याशी को खुद रिटर्निंग ऑफिसर के सम्मुख उपस्थित होना होगा। ऐसा नहीं है कि ऑनलाइन नामांकन की व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है। प्रत्याशियों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग ने इसे एक विकल्प के तौर पर दिया है।


Spread the love