बागेश्वर उपचुनाव की तिथि घोषित, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना।

Spread the love

उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार 5 सितंबर को मतदान होगा। तो वही, 8 सितंबर को मतगणना की तिथि रखी गई है। दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट से विधायक एवं परिवहन मंत्री चंदन राम दास का निधन होने के चलते यह सीट खाली हो गई थी। जिस पर उपचुनाव कराए जाने है। जिसको देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देश के 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, 10 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रखी गई है। 18 अगस्त को नामांकन की स्क्रूटनी की जाएगी। 21 अगस्त को नाम वापसी की तिथि रखी गई है। इसके साथ ही 5 सितंबर को मतदान, तो वही 8 सितंबर को मतगणना होगी। भारत निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होने के बाद ही मुख्य निर्वाचन कार्यालय उत्तराखंड भी उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो गया है।
वही इस सम्बन्ध में  जानकारी देते हुए उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,18,225 वोटर है। जिसमें 60,048 हो पुरुष और 58,177 महिला वोटर है। इसके साथ ही 2206 सर्विस वोटर और 1356 पीडब्ल्यूडी वोटर है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में 2556 वोटर 80 प्लस है। उपचुनाव के लिए 188 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, और 172 पोलिंग स्टेशन है। उपचुनाव ईवीएम के माध्यम से कराया जाएगा।
जिसके लिए करीब 400 ईवीएम- वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही 94 पोलिंग बूथ का वेबकास्टिंग किया जाएगा। इस उपचुनाव के लिए करीब 1500 लोगों की ड्यूटी लगाई जायेगी। इसके अलावा करीब 1000 पुलिस कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगेगी। बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को 28 सेक्टर और तीन जोन में बांटा गया है। साथ ही बताया कि चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से तमाम व्यवस्था कराई जाएगी।

ये रहेगी उपचुनाव की तिथियां ….
10 अगस्त को उपचुनाव के लिए जारी होगा गजट नोटिफिकेशन।
17 अगस्त को नामांकन दाखिल करने की रखी गई है अंतिम तिथि।
18 अगस्त को नामांकन पत्रों की होगी जांच।
21 अगस्त को नाम वापसी की रखी गई है तिथि।
5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा सीट पर होगा मतदान।
8 अगस्त को होगी मतगणना।


Spread the love