उत्तराखंड में बारिश बनी आफत! मलबा गिरने से गुप्तकाशी-गौरीकुंड हाईवे बाधित, लोगों की बढ़ी परेशानियां

Spread the love

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में लगातार संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिस कारण लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रुद्रप्रयाग में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। वहीं चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। करीब 60 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है.गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम अभी लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त टिहरी, देहरादून और पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों को लिए रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग ने 10 व 11 अगस्त यानी आज चंपावत और नैनीताल में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। वहीं रुद्रप्रयाग में चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है। वहीं बीते दिन जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि तरसाली क्षेत्र में एक व्यक्ति फंस गया है। जिसके बाद एसडीआरएफ की बचाव टीम तुरंत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि एक आदमी नदी की दो धाराओं के बीच फंसा हुआ है जिसे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया। काशीपुर में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बीते रोज सरवरखेड़ा के पास ढेला नदी के बहाव के कारण पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों को जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक साइड का काम पूरा होने तक यातायात को डायवर्ट रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।


Spread the love