नई पहल देवीय आपदा में पशुओं को पहुंची हानी तो पशुपालन विभाग देगा मुआवजा।

Spread the love

शनिवार को बागेश्वर में दैवीय आपदा बज्रपात के कारण लगभग 280 से 300 बकरियों की दुभाग्यपूर्ण हुई मृत्यु पर पशुपालको को आपदा मद से उपलब्ध करायी जा रही 4000 रुपए की मदद को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया है कि 4000 प्रति मृत बकरी के अतिरिक्त 2000 प्रति मृत बकरी की और सहायता राशि उपलब्ध करायी जाएं।

उक्त के क्रम में सचिव पशुपालन उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में प्रभावित पशुपालको को 2000 रुपए प्रति मृत बकरी की दर से अतिरिक्त सहायता धनराशि को जनपद में संचालित जनपदीय प्रबन्धक, उत्तराखण्ड भेड एवं ऊन विकास बोर्ड, बागेश्वर के बैंक खाते से दी जाएगी। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन को प्राप्त मुआवजे की धनराशि की पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं

बता दें यह उत्तराखंड में पहली बार होने जा रहा है जब पशुपालन विभाग देवीय आपदा पर मुआवजा राशि देने का काम कर रहा है , वहीं इस मामले पर पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा का कहना है कि आने वाली सभी दैवीय या फिर जंगली जानवरों से होने वाली मवेशियों को मौत पर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी ।


Spread the love