गुजरात में दिख सकता है बिपरजॉय चक्रवात का सबसे अधिक असर, कई ट्रेनों को किया गया रद्द

Spread the love

दिल्ली: बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि बिपरजॉय 15 जून को सौराष्ट्र और कच्छ से टकराएगा। गुजरात में ही इसका सबसे ज्यादा असर होने की आशंका है। इसको लेकर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की है। एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 21 और एसडीआरएफ की 13 टीमें तैनात की गई हैं। हजारों लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा चुका है।

चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर बनाए गए वॉर रूम
पश्चिमी रेलवे CPRO सुमित ठाकुर ने कहा कि चक्रवात बिपरजोय के मद्देनजर हमने वॉर रूम बनाए हैं, हम इसपर निगरानी रख रहे हैं। हमारे लगभग 2500 कार्य बल, RPF के जवान मौके पर तैनात हैं। हमने 69 ट्रेन रद व 30 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की है। वीरमगाम, राजकोट, ओखा आदि जो सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाके हैं वहां हमने माल गाड़ी को भी रद किया है।

 

कांडला पोर्ट का क्षेत्र कराया गया खाली
कांडला पोर्ट के अध्यक्ष एसके मेहता ने कहा कि यह कांडला पोर्ट का विस्तार है, हमने इसे पूरी तरह खाली करा दिया है। यहां 1500-2000 लोग रहते थे, हमने उन्हें गोपालपुर और गांधीधाम के शरण स्थल भेजा है। कुछ लोग अपने गांव जाना चाहते थे हमने उनके लिए बस की व्यवस्था की। कोई जनहानि नहीं हुई है।

मनसुख मांडविया पहुंचे कांडला पोर्ट
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कच्छ में चक्रवाती तूफान बिपरजोय की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांडला पोर्ट का दौरा किया।

कंट्रोल रूम स्थापित
चक्रवात बिपरजॉय को लेकर गुजरात में जिला प्रशासन द्वारा सभी जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1077 पर कॉल करके पूछताछ की जा सकती है।

अमित शाह की बैठक 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिपरजॉय की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्य के आठ संभावित प्रभावित जिलों के सांसद, वर्चुअली शामिल हैं।

20 हजार लोगों को निकाला गया
गुजरात के प्रभावित जिलों से अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को निकाला गया है। जूनागढ़ जिले में 500, कच्छ में 6,786, जामनगर में 1,500, पोरबंदर में 543, द्वारका में 4,820, गिर-सोमनाथ में 408, मोरबी में 2,000 और राजकोट में 4,031 लोग सुरक्षित स्थानों पर गए हैं।

Cyclone Biparjoy राजस्थान के 12 जिलों को करेगा प्रभावित
चक्रवात बिपारजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिखाई देगा। चक्रवात का असर 12 जिलों में देखा जाएगा। मौसम विभाग ने इस संबंध में चेताव


Spread the love