इजराइल के राजदूत ने शेयर किया नफरतभरे संदेशो का स्क्रीनशॉट, फिल्म फेस्टिवल के दौरान ज्यूरी हेड नादव लेपिड के बयान पर की थी जबरदस्त आलोचना

Spread the love

नई दिल्ली. ‘द कश्मीर फाइल्स’ विवाद के बीच भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन को ऑनलाइन नफरतभरा मैसेज मिला है. गिलोन ने शनिवार को उन्हें ट्विटर पर मिले मैसेज का स्क्रीनशॉट दिखाया. इसमें लिखा था, ‘हिटलर महान था जो उसने तुम जैसे मैल को जला दिया. तुरंत भारत से भागो. हिटलर एक महान व्यक्ति था.’ गिलोन को यह मैसेज उस वक्त मिला है जब कुछ दिनों पहले उन्होंने फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी हेड नादव लेपिड की जबरदस्त आलोचना की थी. नादव ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक ‘प्रोपेगंडा’ और ‘अश्लील’ बताया था.

इजराइल के राजदूत ने लिखा, ‘मैं (द कश्मीर फाइल्स विवाद के मद्देनज) कुछ मैसेज शेयर करना चाहता हूं. जिससे यह मैसेज मिला है उसकी अकाउंट प्रोफाइल के मुताबिक वह पीएचडी है. मैंने उसकी प्रोफाइल डिलीट करने का फैसला किया है.’ यह मैसेज शेयर करने के बाद गिलोन को भारतीय नागरिकों का असीमित समर्थन मिल रहा है. गिलोन ने भी समर्थन देने के लिए सभी को धन्यवाद कहा है.

 

गौरतलब है कि नादव लेपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को जब एक ‘प्रोपेगंडा’ और ‘अश्लील’ बताया था, उस वक्त इजराइल के राजदूत गिलोन ने उनकी जबरदस्त आलोचना की थी. गिलोन ने कहा था, ‘बिना पढ़े ऐतिहासिक घटनाओं के बारे में इस तरह के बयान देना असंवेदनशीलता और धृष्टता है.’


Spread the love