सोशल मीडिया पर बहुतेरे ऐसे वीडियो हैं, जिन्हें देखने के बाद हम पूरी तरह से दंग हो जाते हैं. कई बार वीडियो हमें चौंकाते हैं, कई बार हंसाते हैं. कई मौके ऐसे होते हैं, जब हम वीडियो देखकर शिक्षित होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, ये वीडियो 1993 का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदिवासी पहली बार एक गोरे शख्स से मिलता है. वो देखकर पूरी तरह से हैरान हो जाता है. जब वो उस शख्स को छू कर देखता है तो ऐसा लगता है कि उसे करंट लगता है. वो तुरंत अपना हाथ खींच लेता है.
सोशल मीडिया पर हो रहा ये वायरल वीडियो सबसे अनोखा और अलग है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स जंगल में एक आदिवासी शख्स से मुलाक़ात करता है. जंगल में रहने के कारण उस शख्स को ज्यादा जानकारी नहीं रहती है. वो दुनिया के बारे में अनभिज्ञ रहता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को अचंभित करता है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही आदिवासी को एक गोरे शख्स पर नज़र पड़ती है तो वो बिल्कुल हैरान हो जाता है. वो उस शख्स को छूकर देखता है तो ऐसा लगता है जैसे उसने करंट को छू लिया हो.
Forest tribe meets a white man for the first time in 1993 pic.twitter.com/IkrROUBFJr
— History Photographed (@HistoryInPics) December 9, 2022
इस वायरल हो रहे वीडियो को @HistoryInPics नाम के ट्विटर यूज़र ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में जानकारी दी गई है. जानकारी में लिखा है- जंगल में रह रहे आदिवासी की गोरे इंसान से पहली बार मुलाक़ात. इस वीडियो को 1 लाख 64 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो रक तई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- मुझे देखकर हैरानी हो रही है. हो सकता है ये वीडियो बहुत पुराना हो. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- चौंकाने वाला वीडियो है.