केदारनाथ हाईवे पर खाई में गिरी कार! 6 लोग हुए घायल

Spread the love

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर भटवाड़ीसैंण के पास ईको कार पलट गई है हादसे में 6 यात्री घायल हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिर गया था। जिससे हादसे में 9 लोग घायल हो गए थे, जबकि ड्राइवर लापता हो गया था। घायल यात्रियों ने बताया कि ईको कार रेज स्पीड में थी। जिससे ये हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि कार पलटने से उनका सामान खाई में गिर गया है। वहीं यात्रियों के सामान को खाई से निकालने के लिए आपदा प्रबंधन के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बता दें कि पहाड़ों में मानसून की शुरुआत हो चुकी है. बीते दिन से बारिश लगातार जारी है. बारिश का सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है। धाम का मौसम खराब और बारिश होने से आने वाले यात्रियों की संख्या में बहुत कमी आई है। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मानसून की पहली ही बरसात से जलभराव हो गया है। जिससे यात्रियों के सामने आवाजाही का संकट गहरा गया है इस दौरान कुछ देर तक यात्रा भी बंद रखनी पड़ी।


Spread the love