जुगाड वाहनों से सामान ढोने वाले वाहनों के साथ ही दुकानदारों पर भी होगा मुकदमा दर्ज।

Spread the love

राजधानी देहरादून में जुगाड़ नामक वाहन आतंक मचाते हुए नजर आते हैं क्योंकि मोटरसाइकिल को काटकर उसके पीछे एक बुग्गी जोड़ दी जाती है और जिसमें सीमेंट सरिया ईट आदि ऐसे सामान ढोए जाते हैं जिनसे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है अब परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर सख्ती करने जा रहा है परिवहन अधिकारी सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि जो ऐसे वाहन है जो की बाइकों को काटकर पीछे बूगी जोड़कर बनाए जाते हैं और उनको यह लोग रेडा बोलते हैं ऐसे वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते हैं अब इन पर सख्ती बढ़ती जाएगी और ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा इतना ही नहीं ऐसे वाहनों को लोडिंग के रूम में सामान देने वालों पर भी अब परिवहन विभाग मुकदमा दर्ज करेगा परिवहन विभाग के अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि जो ऐसे दुकानदार हैं चाहे वह सीमेंट विक्रेता है या फिर अन्य सामान बेचने वाले हैं यदि ऐसे अनाधिकृत वाहनों पर सामान लोड करवा आएंगे तो दुकानदारों पर भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


Spread the love