राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज उस समय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया जब यहां के सिहानी गांव स्थिति नूर नगर में पंजाब नेशनल बैंक में हथियारबंद बदमाश घुस आए। दिनदहाड़़े बैंक में घुसे बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दस लाख रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन फिलहाल अपराधियों का पता नहीं चल सका है। घटना आज दोपहर डेढ़ बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, कैशियर इकरामुद्दीन व नेहा के साथ शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार व दो ग्राहकों को गन प्वाइंट पर लेकर बदमाशों लूट को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान बैंक पर कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। लूट की सूचना के बाद एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल और सीओ सिहानी गेट समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फांरेंसिक कर्मी भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक लूटने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विकास पाठक
संपादक