बड़ी खबरः महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच के घर पुलिस की छापेमारी! जब्त की एक करोड़ की नकदी

Spread the love

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खबरों के मुताबिक बीते शनिवार को पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की थी, जिसके बाद उनके आवास से एक करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गयी। पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया है कि अरोठे के प्रतापगंज आवास से 1 करोड़ की नकदी बैग में भरी हुई मिली। पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है, “पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) ने जब अरोठे के घर छापा मारा तो 1 करोड़ रुपए कैश मिला। अरोठे से जब इसके बारे में पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, इसीलिए यह नकदी सीज कर ली गई।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी हुई थी। हमें घर से 1 करोड़ की नकदी मिली।


Spread the love