Delhi Violence: फायंरिंग करने वाले अंसार-असलम गिरफ्तार! छावनी में बदला जहांगीरपुरी, लिंक में पढ़ें अमन कमेटी की बैठक के बाद क्या हैं हालात

Spread the love

बीते दिवस हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस जहां एक्शन में है वहीं हालात सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। आज पुलिस ने अमन समितियों के सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की है, जबकि अब भी कई आरोपितों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में फायरिंग करने वाले आरोपी अंसार और असलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि जांच के बाद पूरे मामले का सिलसिलेवार खुलासा करेंगे। वहीं जहांगीरपुरी इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। RAF और पुलिस के जवान लगातार परेड कर रहे हैं। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है अंसार उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फूटेज, वीडियो हमें मिले है जिसकी जांच होनी हैं। आगे की स्थिति के लिए इलाके को विभिन्न सेक्टर डिविजन में बांटा गया है। हर गली और नुक्कड़ पर प्रशासन तैनात है। दंगा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई। लोगों से अनुरोध है कि यदि उनके क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां होती हैं या कोई समूह बहस करता है तो पुलिस को सूचित करें। हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, 7 मामले दर्ज किए गए हैं और हथियार बरामद किए गए हैं। 


Spread the love