फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, नौकरी से पहले हो चुका है बर्खास्त

Spread the love

नई दिल्ली। फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाबकरने वाले शंकर मिश्रा को दूसरा झटका लगा है। पहले आरोपी की नौकरी चली गई थी। वहीं, अब खबर है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। मामला26 नवंबर का है जब शंकर मिश्रा नाम के युवक ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला पर पेशाब करने के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा नशे की हालत में था। महिला ने फ्लाइट क्रू पर भी कई आरोप लगाए थे। महिला का कहना था कि उन्होंने जब इस पूरी घटना की जानकारी फ्लाइट क्रू को दी तो कोई उचित कदम नहीं उठाए गए। एयरपोर्ट पर भी युवक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया और वो आसानी से वहां से चला गया। मामले के सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया था। जिस एयर इंडिया की फ्लाइट में ये हादसा हुआ था वो न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। बाद में जब केस दर्ज हुआ तो आरोपी की पहचान शंकर मिश्रा के रूप में हुई जो कि मुंबई का रहने वाला है। कथित तौर पर महिला पर पेशाब करने के आरोप में फंसा शंकर मिश्रा बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फारगो का भारत में वाइस प्रेसिडेंट है। इस कंपनी वेल्स फारगो का मुख्यालय कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। हालांकि मामला सामने आने के बाद कंपनी ने शंकर मिश्रा को झटका देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कंपनी ने अपने बयान में ये साफ कह दिया है कि वो अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों से एक सम्मानित रवैये की उम्मीद रखते हैं। काम के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी हम यही चाहते हैं कि हमारे कर्मचारियों का व्यवहार सम्मापूर्ण रहे। हम ऐसे कर्मचारी को अपनी कंपनी में जगह नहीं दे सकते जिनका व्यवहार असम्मानित हो।

एयर इंडिया में हुए पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार हो चुका है। दिल्ली पुलिस की टीम ने शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। उसे दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा। शंकर मिश्रा के वकील ने इससे पहले दावा किया था कि पेशाब कांड में कोई गवाह नहीं है। वहीं, न्यूयॉर्क से दिल्ली की उसी एयर इंडिया फ्लाइट का एक यात्री बतौर गवाह सामने आया है। इस मामले में शंकर मिश्रा की सीट के पास ही बैठे सौगत भट्टाचार्जी ने अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ’ को पूरे मामले की जानकारी दी। सौगत ने बताया कि 26 नवंबर 2022 को फ्लाइट में क्या हुआ था।

सौगत के मुताबिक विमान जब उड़ान भर रहा था, तब बाहर मौसम खराब था। लंच से पहले शंकर मिश्रा ने कई पेग शराब पी ली थी। वो होश में नहीं लग रहा था। शंकर की सीट 8-ए थी। जबकि, सौगत भट्टाचार्जी की सीट 8-सी थी। यानी शंकर की रो में ही वो विंडो सीट पर थे। सौगत के मुताबिक उन्होंने शंकर के हालात के बारे में विमान के कर्मी दल को भी बताया था और नजर रखने के लिए कहा था। सौगत के मुताबिक अचानक आवाज आई, तो उन्होंने पाया कि शंकर अपनी सीट पर लेटा था। वो नींद में लग रहा था। सौगत ने आगे बताया कि वो वॉशरूम गए, तभी बुजुर्ग महिला ने उनको जानकारी दी कि शंकर ने उन पर पेशाब कर दिया है।

बेंगलुरु से गिरफ्तारी के बाद पेशाब कांड का आरोपी शंकर मिश्रा

सौगत के बयान से साफ है कि एयर इंडिया के कर्मचारियों ने बुजुर्ग महिला की मदद ठीक से नहीं की। सौगत भी बता रहे हैं कि फर्स्ट क्लास में 4 सीटें खाली थीं, लेकिन महिला को कोई सीट नहीं दी गई। उनको काफी देर तक क्रू की सीट पर बिठाकर रखा गया। महिला ने इस मामले की शिकायत एयर इंडिया से की थी। जिसके बाद पुलिस को इत्तिला दी गई। पुलिस अब इस मामले में कार्रवाई कर रही है।


Spread the love