टाटा कंपनी ने की नकली पैकिंग के ठिकानों पर छापेमारी, दो दुकानों से बरामद किया नकली नमक और चाय पत्ती।

Spread the love

नामी कम्पनी टाटा के नाम से नकली पैकिंग के विकासनगर क्षेत्र में गोरखधंधा चल रहा था, यहां चंद पैसों के लालच में मुनाफाखोर लोगों की जान से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। विकासनगर में कुछ लोग नामी ब्रांड टाटा के नाम से गोरखधंधा चलाकर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए मोटा मुनाफा कमा रहे थे।

दरअसल टाटा कंपनी को विकासनगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर टाटा कंपनी के नाम पर फर्जीवाड़ा कर बाजार में टाटा से नाम पर हुबहू नाम व पैकिंग में नकली चाय पत्ती और नमक की सप्लाई व बिक्री की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते सोमवार देर शाम पुख्ता सूचना और तैयारी के टाटा कंपनी की टीम ने विकासनगर क्षेत्र के कुछ प्रतिष्ठानों पर औचक छापामारी की। जिससे व्यापारियों में अचानक हुई छापामारी से हड़कंप मच गया।बताया जा रहा है कि विकास नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी के यहां टाटा कंपनी के नाम पर बेचा जा रहा नमक और चाय पत्ती बरामद हुई, जिसके चलते कंपनी की टीम और स्थानीय पुलिस को उक्त व्यापारी की निशानदेही पर अम्बाड़ी गांव में एक किराये के घर में यह गोरखधंधा संचालित कर रहे एक अन्य व्यापारी के स्टोर से भारी मात्रा में टाटा कंपनी के नमक व चाय पत्ती के पैकिंग पाउच व कट्टे बरामद हुए। साथ पैकिंग के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीन व अन्य उपकरण भी बरामद हुए जिन्हें कब्जे में कर कोतवाली पहुंचाया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने बताया कि छामापार टीम को दो व्यापारियों के यहां टाटा कंपनी के नकली 212 पैकेट नमक और 51 पैकेट चाय पत्ती बरामद की गई है, साथ ही भारी मात्रा में ग्यारह हजार पांच सौ नमक पैकिंग पाउच और एक हजार चाय पत्ती के पैकिंग पाउच बरामद किए गए हैं। बताया कि मामले में संबंधितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spread the love