शादी की शहनाई बज रही थी और परिवार नई दुल्हन के घर आने की खुशियां मना रहा था, विवाह की सभी रस्में रिती रिवाज के साथ सम्पन्न हो ही रही थी कि अचानक दुल्हन की तबीयत बिगड़ने लगी , पेट में दर्द की शिकायत पर दुल्हन को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर दुल्हे से कुछ एसा सच बयां किया कि दूल्हा सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और कर दी खुदखुशी। क्या है वो वजह जो एक ही पल में छिन गई सारी खुशिया पढिये हमारी ये रिपोर्ट।
दरअसल बदायूं में युवक की आत्महत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बदायूं के हजरतपुर इलाके में शादी के दौरान पत्नी के गर्भवती होने पर उसके पति ने 18 अगस्त को फंदे से लटककर जान दे दी थी। पत्नी का बढ़ा पेट देखकर सचिन ने पूछा भी था, लेकिन उसने बताया था कि वह सिलाई का काम करती है। ज्यादा देर तक बैठने से उसका पेट बढ़ गया है। 14 अगस्त को युवती के पेट में दर्द हुआ था।
इससे सचिन अपनी पत्नी को एक डॉक्टर के पास ले गया। वहां उसका अल्ट्रासाउंड कराया तो उसकी रिपोर्ट सुनकर सचिन के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पता चला कि युवती आठ माह की गर्भवती है। दर्द होने पर सचिन उसे बरेली ले जा रहा था कि रास्ते में उसने बच्ची को जन्म दे दिया। उसने पत्नी को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
अब उसके चाचा ने युवक की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव चंगासी निवासी शिव सिंह के मुताबिक, उनके भतीजे सचिन कुमार पुत्र भंवरपाल की शादी 11 जून, 2023 को बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। शादी के दौरान युवती गर्भवती थी, लेकिन उसके परिवार वालों ने यह बात सचिन कुमार से छिपाई।