इसे कहते है सत्ता की हनक, रेलवे प्लेटफार्म पर दौड़ा दी फॉर्च्यूनर कार।

Spread the love

 
जब सत्ता अपनी हो तो फिर डर किस बात का फिर चाहे नियमों को ताक पर रखना हो या फिर नियमों को तोडना हो, ये मायने नहीं रखता, जी हां कुछ ऐसा ही सत्ता का नशा यूपी के मंत्री जी पर छाया कि विकलांगों के लिए बने ट्रैक पर अपनी कार चढाकर रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंच गये, क्योकि साहब को देर हो रही थी और ट्रेन छूटने वाली थी, इस लिए मंत्री ने अपनी कार को रैंप पर ही चढ़ा दिया, अब कोई और होता तो शायद हवालात की सैर करता, लेकिन ये तो यूपी में योगी सरकार के कद्दावर मंत्री हैं.. तो ाई हम बताते हैं किया है पूरा मामला।
यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह दरअसल लेट हो रहे थे, तो ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी कार रेलवे प्लेटफार्म के अंदर ही घुसा दी। धर्मपाल सिंह को पंजाब मेल से लखनऊ से बरेली जाना था। उन्हें देर हो रही थी तो ट्रेन पकड़ने के लिए उनकी फॉर्च्यूनर कार को दिव्यांगों को लिए बने रैंप से चढ़ाकर अंदर घुसा दिया गया। उनकी कार तब तक प्लेटफार्म पर मौजूद रही जब तक कि वह हावड़ा-अमृतसर मेल में बैठकर रवाना नहीं हो गए। इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे।
वहीं मंत्री जी की इस हरकत से वहां मौजूद यात्रियों में अफरातफरी मच गई। नियमों के अनुसार, केवल पैदल यात्री ही रैंप से होते हुए एस्केलेटर का उपयोग कर सकते हैं। जबकि मंत्री जी ने सभी नियमों को ताक पर रख दिया गया।

Spread the love