सिंह राशियों के लिए कैसा है आज दिन

Spread the love

सिंह राशि::- शैक्षिक कार्यों में मन लगेगा सन्तान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं। भवन सुख में वृद्धि होगी माता-पिता का साथ मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा तरक्की के योग बन रहे हैं धनलाभ होगा।

सिंह राशि के ऐसे जातक जो व्‍यापार करते हैं। उनके ल‍िए आज का द‍िन अच्‍छा रहेगा पूरे द‍िन ग्राहकों की चहल-पहल रहेगी। भूम‍ि संबंधी सौदे को लेकर चर्चा आगे बढ़ सकती है। लेकिन सतर्कता बरतें भव‍िष्‍य में कोई नुकसान न हो। नौकरी पेशा वर्ग में सहकर्मियों में काम को लेकर प्रतिस्पर्धा दिखेगी।
उगते हुए सूर्य को अर्घ्‍य देना अत्यंत लाभप्रद होगा।


Spread the love