मकर राशिफल ::- आज इस राशि के जातक किसी पुराने संबंध के प्रति विशेष निकटता की अनुभूति करेंगे। क्षमता से अधिक जिम्मेदारियां आर्थिक सुदृढ़ता हेतु प्रेरित करेंगी। भावना प्रधान मन अंकुश रखें किंतु भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टारी बनेंगी। धैर्यशीलता में कमी आयेगी। नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा।
मकर राशि वाले कार्यस्थल में अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे, जो लाभ का पक्ष है। सिरदर्द या माइग्रेन से माह का एक दो दिन परेशान करेगा। पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगेगा। प्रेम संबंध में आपके लिए हर दिन रोमानियत से भरा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में स्थितियां अनुकूल है।
विकास पाठक
संपादक