अतीक अहमद से इमरान प्रतापगढ़ी के रिश्तों पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, कर्नाटक में बनाया है स्टार प्रचारक

Spread the love

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक में प्रचार के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट बुधवार को जारी की थी। इस लिस्ट में राज्यसभा सांसद और प्रियंका गांधी के करीबी शायर इमरान प्रतापगढ़ी का भी नाम है। अब इमरान प्रतापगढ़ी की वजह से कांग्रेस विवाद में घिर गई है। वजह है माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ। इमरान प्रतापगढ़ी के पक्ष में अतीक अहमद के प्रचार का वीडियो पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसमें अतीक और इमरान एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आए थे। अब बीजेपी ने स्टार प्रचारक बनाए गए इमरान प्रतापगढ़ी और अतीक-अशरफ के मसले पर कांग्रेस को घेर लिया है।

imran pratapgarhi

कर्नाटक से बीजेपी की सांसद शोभा करांदलजे ने बयान दिया है और कहा है कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ के इमरान प्रतापगढ़ी से दोस्ती वाले रिश्ते रहे हैं। शोभा ने कहा कि इमरान तो माफिया और अशरफ को अपना भाई तक कहते थे। बीजेपी सांसद ने कहा है कि कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को कर्नाटक में स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा है। इससे साफ है कि कांग्रेस अपराधियों और देशविरोधियों के साथ है। कुल मिलाकर इमरान प्रतापगढ़ी के अतीक और अशरफ से रिश्तों पर कांग्रेस घिरती दिख रही है। सुनिए, शोभा करांदलजे ने क्या कहा।

 

वैसे अगर देखा जाए, तो इमरान प्रतापगढ़ी के साथ माफिया अतीक अहमद और अशरफ के रिश्ते काफी करीबी ही थे। इमरान प्रतापगढ़ी का एक फेसबुक पोस्ट भी है। जिसमें इमरान प्रतापगढ़ी अतीक को भाई और अशरफ को साहब बता चुके हैं। इस फेसबुक पोस्ट में इमरान प्रतापगढ़ी की अतीक अहमद और अशरफ के साथ तस्वीरें भी हैं। इमरान प्रतापगढ़ी ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कल रात अतीक भाई और अशरफ साहब हमारी कुटिया पर एक छोटी दावत पर तशरीफ ले आए। इमरान प्रतापगढ़ी की ये फेसबुक पोस्ट 22 अप्रैल 2015 की है। अब सबकी नजर इसपर है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के प्रचार से कांग्रेस इमरान प्रतापगढ़ी को हटाती है या और बीजेपी का निशाना बनती है।

imran pratapgarhi and atiq ahmed


Spread the love