शादी में लोगों ने उड़ाए लाखों रुपए, नोट बटोरने में मच लूटमार, वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर से सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आपने भी अपने घरों की शादियों में देखा होगा कि डीजे पर डांस के दौरान परिवार के लोग कुछ निछावर करते हैं। बाद में इसे डीजे वालों को या वहां मौजूद वेटर को वो पैसे दे दिए जाते हैं। कुछ जगहों पर डीजे के फ्लोर पर नाच रहे लोगों के बीच नोटों को हवा में उछाल दिया जाता है। इसके बाद उसे उठाने के लिए डीजे वालों और वेटरों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो जाती है। मगर, पंजाब से जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर तो आपके होश ही उड़ जाएंगे। नोटों को फूलों की तरह ऐसे उड़ाया जा रहा है, जैसे उनकी कोई कीमत ही नहीं हो। लाखों रुपए के नोट डीजे के फ्लोर पर डांस के दौरान उड़ा दिए गए। एक के बाद एक नोट उड़ाने वालों की होड़ लगी हुई है। वहीं, जमीन पर भी हर तरफ नोट ही नोट बिखरे हुए दिख रहे हैं। नाचते-झूमते हुए लोग नोटों को हवा में उड़ाते चले जा रहे है।

लोग दोनों हाथों से जमीन पर पड़े नोटों को बटोर रहे हैं। इसमें डीजे वाले या वेटर ही नहीं, शादी में मौजूद लोग भी दोनों हाथों ने नोटों को बटोर रहे हैं और पैंट की जेब में, कोट की जेब में भरते जा रहे हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं भी शॉल में नोटों को बटोरती हुई दिख रही हैं। नोटों को बटोरने के लिए लूट मार मची हुई है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा नोट बटोरने में लगा है। इस दौरान वीडियो में किसी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि एक भी नहीं रहना चाहिए।

फिलहाल, samachaar24x7india इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर जनसरोकार के माध्यम से मिली है और ये खबर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर जनता से रिश्ता खबर की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।


Spread the love