नैनीताल। नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में एनपीसीडीसीएस के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रम में मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्सेज, फार्मेसिस्ट, सीएचओ और एएनएम को गैर संचारी रोगों के विषय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जनपदीय स्तर पर चलाए का प्रशिक्षण में सभी ब्लॉक की एएनएम, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्सेज, फार्मेसिस्ट और सीएचओ प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षक डॉ. ललिता सिसोदिया ने बताया कि भारत में हुई रिसर्च में यह देखा गया है कि 60 प्रतिशत मृत्यु दर गैर संचारी रोगों के कारण बढ़ी है। जिसको देखते हुए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को गैर संचारी रोगों और इसके रोकथाम के लिए जागरूक किया जा सके।