उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आसमान छूने लगा है।वहीं गुरुवार को 4818 कोरोना के नए मामले सामने आए है। आज 4 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अब तक 3422 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हुए है। उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा अब 386951 पहुंच गया है। और स्वस्थ्य हुए लोगों का आंकड़ा 347175 पहुँच गया और 7460 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है।
देहरादून जिले से 1601 ,हरिद्वार से 706 , नैनीताल जिले से 692, उधमसिंह नगर से 590 , पौडी से 181, टिहरी से 161, चंपावत से 162, पिथौरागढ़ से 123, अल्मोड़ा 291, बागेश्वर से 106, चमोली से 158 , रुद्रप्रयाग से 101, उत्तरकाशी से 61 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।