भारत में पिछले 24 घंटों में 3 लाख 6 हजार 64 नए कोरोना मामले सामने आए है। बीते दिन से 27,469 कम मामले आए है। इससे पहले देश में कोरोना वायरस के 3 लाख 33 हजार 533 मामले आए थे।
24 घंटों में 2 लाख 43 हजार 495 ठीक हो गए। एक्टिव मामले 5.69 फीसदी हैं। एक दिन में कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 74 हजार 753 सैंपल टेस्ट किए गए।
अब तक देशभर में 162 करोड़ 26 लाख 7 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 27.56 लाख टीके लगाए गए।