अपने सीनियर अफसरों को दी थी आर्यन खान के गिरफ्तारी की सूचना, समीर वानखेड़े की दिल्ली हाई कोर्ट में दायर याचिका में किया गया दावा! चैट्स भी आये सामने

Spread the love

नई दिल्ली. सीबीआई ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन खान ड्रग मामले में तलब किया है. इसके बाद वानखेड़े ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगा दी. उन्होंने इसमें दावा किया कि उन्होंने अपने सीनियर अफसरों को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बारे में सूचना दी थी. CNN-News18 ने वानखेड़े की याचिका के जरिये एक रिपोर्ट छापी है . यह बीते बुधवार को हाई कोर्ट में एक वरिष्ठ एनसीबी अफसर के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रस्तुत की गई थी.

कोर्ट ने फिलहाल के लिए वानखेड़े को अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है, और उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में जाने के लिए कहा है, क्योंकि मामला उनके अधिकार क्षेत्र से संबंधित है. यह सुरक्षा 22 मई तक के लिए मान्य है. वानखेड़े ने अपनी याचिका में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को भी संलग्न किया है. जिसमें दिखाया गया है कि सभी लोग उनके काम की सराहना कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि आर्यन की गिरफ्तारी सीनियर अफसरों की जानकारी में की गई थी.

न्यूज 18 इंडिया के के द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पास समीर वानखेड़े की रिट पिटीशन की कॉपी है, जिसमें समीर वानखेड़े ने सारे चैट के हिस्से भी शामिल किए हैं..

अशोक मुथा जैन : DG ने देखा.. उन्होंने OK कहा.
समीर वानखेड़े : ओके सर

(रिमांड के लिए कोर्ट में पेशी के दौरान अशोक मुथा जैन ने समीर वानखेड़े को 6 बार लगातार कॉल किया और कॉल नहीं उठाने पर pls call का मैसेज भेजा.)

अशोक मुथा जैन : SPP (स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर) और सिरसाठ को बोलो की रिमांड के लिए मज़बूती से लड़े.
अशोक मुथा जैन : DG का आदेश है.
अशोक मुथा जैन : क्या तुम्हें अतिरिक्त सहायता के लिए इंदौर और अहमदाबाद से अधिकारी / स्टाफ चाहिए ? कुछ दिनों के लिए
समीर वानखेड़े : यस सर
समीर वानखेड़े : बहुत आभारी रहूंगा.
अशोक मुथा जैन : ठीक है. एक एक टीम अहमदाबाद और इंदौर से भेज रहा हूं.
समीर वानखेड़े : थैंक्यू सर
अशोक मुथा जैन : कोई नहीं डेवलपमेंट?
समीर वानखेड़े: कोर्ट में हूं सर
अशोक मुथा जैन : ओके.. फ्री होकर कॉल करो.

समीर वानखेड़े के चैट ज्ञानेश्वर सिंह के साथ

ज्ञानेश्वर सिंह : बॉलीवुड के किस एक्टर का बेटा समुद्र में क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी करते पकड़ा गया है ?
ज्ञानेश्वर सिंह : क्या एक्शन लिया गया … दिल्ली के लिए ईमेल पर एक कॉपी भेजो और मुझे एक कॉपी व्हाट्सऐप कर दो.
ज्ञानेश्वर सिंह : और मीडिया को तुमने जो जानकारी दी और वीडियो साझा किया वो भी मुझे भेजो ।
समीर वानखेड़े : video omitted
ज्ञानेश्वर सिंह : क्या इसे मीडिया के साथ शेयर कर सकता हूं?
समीर वानखेड़े : सर प्लीज़ दोपहर बाद.
ज्ञानेश्वर सिंह : जब भी तुम कहो.
समीर वानखेड़े : Sir DG sir मुझे लगता ही की उसकी पूछताछ हो रही है इसकी पुष्टि की है.
12.10.21 के दिन 11.17am
ज्ञानेश्वर सिंह : आर्यन केस का प्लान ऑफ़ एक्शन दस्तावेज़
(आर्यन केस आगे कैसे बढ़ेगा इसे लेकर ज्ञानेश्वर सिंह ने समीर वानखेड़े को एक रिपोर्ट भेजी )
समीर वानखेड़े : बहुत बहुत शुक्रिया , यह मेरे लिए गाइड का काम करेगा.

चैट से पता चलता है कि वानखेड़े के तत्काल बॉस ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि वरिष्ठ सरकारी वकील आर्यन की रिमांड के लिए दबाव बनाए. वानखेड़े के अनुसार जांच के लिए उन्हें अतिरिक्त सहयोग भी मिला था. उन्हें इंदौर और अहमदाबाद से दो टीमें दी गई थीं. सूत्र के मुताबिक, ‘हम जल्द ही कोर्ट जाएंगे. इसकी प्रक्रिया जारी है. आज ऐसा होने की संभावना नहीं है.’ फिलहाल अंतरिम संरक्षण के आधार पर वानखेड़े सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए हैं. सीबीआई के एक शीर्ष सूत्र ने बुधवार को बताया कि इस मामले की जांच कर रही टीम सबूत जुटाने के लिए दिल्ली से मुंबई रवाना हुई है.

आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ की रिश्‍वत
अफसरों ने बताया कि समीर वानखेड़े और अन्य ने कथित तौर पर ड्रग मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसके बाद 18 करोड़ रुपए में डील फाइनल हुई. पंचों ने फिर 50 लाख रुपए रिश्वत के रूप में लिए, लेकिन फिर टोकन मनी का एक हिस्सा वापस कर दिया. बता दें कि क्रूज ड्रग्‍स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. उन्‍हें 4 सप्‍ताह तक जेल में रहना पड़ा था.

इसके बाद मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा ‘पर्याप्त सबूतों की कमी’ के कारण सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था. इससे पहले, एंटी-ड्रग्स एजेंसी द्वारा गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दावा किया था कि वानखेड़े के नेतृत्व वाली जांच में चूक हुई थी.

.


Spread the love