एनजीओ, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी मॉडल के तहत देश में बनेंगे 21 सैनिक स्कूल! रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

Spread the love

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने आज एनजीओ, निजी स्कूलों या राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में 21 सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर रक्षा मंत्रालय की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी है जिसमें कहा गया कि ये नए स्कूल मौजूदा सैनिक स्कूलों से अलग होंगे। बता दें कि देशभर में साझेदारी मॉडल के तहत 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जाने हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये नए सैनिक स्कूल संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्धता होंगे। साथ ही सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में कार्य करेंगे। ये सैनिक स्‍कूल सैनिक स्कूल सोसायटी द्वारा निर्धारित साझेदारी मोड में स्‍थापित किए जाएंगे और नए सैनिक स्कूलों के लिए निर्धारित नियमों का पालन करेंगे। हाल ही में एक सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि राष्ट्रीय सैन्य स्कूलों में लड़कियों को अगले शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से दाखिले की अनुमति दी जाएगी।


Spread the love