अहमदाबाद में स्टेडियम में घूमे मोदी तो भड़क गई कांग्रेस, जयराम ने साधा निशाना

Spread the love

नई दिल्ली। आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में खेला जा रहा है। वहीं गुरुवार को खेला गया चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज भी पहुंचे। दोनों देशों के पीएम ने इस क्रिकेट ग्राउंड से अपने सियासी संबंधों के 75 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। पीएम मोदी और एंथनी अल्बानीज ने एक विशेष गोल्फ गाड़ी में सवार होकर पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया। पीएम मोदी ने क्रिकेट के मैदान से खेल-खेल में ऑस्ट्रेलिया से दोस्ती की इबारत लिखी तो कांग्रेस पार्टी की तिलमिला गई। वहीं पीएम मोदी और एंथनी अल्बानी के साथ स्टेडियम में घूमने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है।

 

इस मामले को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी इसको लेकर पीएम मोदी पर भड़क गई है। वहीं दूसरी ओर भाजपा ने सरकार की क्रिकेट की कूटनीति करार दिया। कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, आज PM उस स्टेडियम में, जिसका नाम उन्होंने अपने जीवन काल में ही अपने नाम पर करवा लिया है,वहां खुद को तरह-तरह से सम्मानित करवा रहे हैं। ऐसे में “HAHK – हम अडानी के हैं कौन” श्रृंखला का क्वार्टर सेंचुरी पूरा होना भी एक संयोग है। ये हैं आज के 3 सवाल। चुप्पी तोड़िए प्रधानमंत्री जी। इसके साथ ही जयराम रमेश ने एक लंबा चौड़ा लेटर भी अपने ट्वीट के साथ शेयर किया है।

 

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा,  क्रिकेट कूटनीति। It works. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच  चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बानीज अहमदाबाद पहुंचे। जहां दोनों देशों के पीएम ने अपने-अपने टीम के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया।

 

बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गवांकर 255 रन बनाए लिए है। सीरीज में भारत ने 2-1 की बढ़त बनाई है।


Spread the love