अल्मोड़ाः समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी! पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

अल्मोड़ा। बरसाती मौसम के दौरान सड़कों में गड्ढे और दीवारें क्षतिग्रस्त होने की समस्याओं को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में धरना दिया। अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पैचिंग वर्क और गड्ढे न भरने पर विभागीय अधिकारियों को मुंह काला कर उन्हें बाजार में घुमाने की चेतावनी दी। धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं और कई स्थानों पर दीवारें टूट चुकी हैं। इसके बावजूद अधिकारियों ने कई बार शिकायतों के बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया है। विधायक तिवारी ने कहा कि जनता इन खराब सड़कों से परेशान है और अधिकारियों की लापरवाही अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सड़कों के हालात का आंकलन कर जल्द से जल्द सरकार को रिपोर्ट भेजी जाए।


Spread the love