बिग ब्रेकिंगः मानव तस्करी का मामला! 10 राज्यों में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक हो रही कार्रवाई

Spread the love

नई दिल्ली। मानव तस्करी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक छापेमारी कर रही है। इस दौरान जहां एनआइए की टीम जम्‍मू-कश्‍मीर के जम्‍मू और संबा शहर के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं असम के गुवाहाटी में फर्जी दस्‍तावेज बनाने के मामले में एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। जिन 10 राज्‍यों में एनआईए की यह कार्रवाई चल रही है, उनमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्‍थान और जम्‍मू-कश्‍मीर शामिल है। वहीं जम्‍मू- कश्‍मीर पुलिस की राज्‍य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्‍ली सहित कश्‍मीर के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई आतंकी फंडिंग मामले से जुड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि राज्‍य जांच एजेंसी (एसआईए) ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगह छापेमारी की है।


Spread the love