बड़ी खबरः स्टालिन के बयान पर गरमाई सियासत! राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- माफी मांगनी चाहिए

Spread the love

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर सियासत गरमाई हुई है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उदयनिधि के इस बायन को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा है और उनसे माफी की मांग की है। अपने बयान में विपक्ष पर वार करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि इन्हीं के गठबंधन इंडिया ने सनातन धर्म पर चोट पहुंचाई और कांग्रेस के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि मैं अशोक गहलोत से पूछता हूं कि आप क्यों नहीं बोलते? सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जून खरगे क्यों नहीं बोलते कि सनातन धर्म के बारे में उनकी सोच क्या है?
भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों ने इस पर चुप्पी साध रखी है। कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन को माफ़ी माँगनी चाहिए। राजस्थान के जैसलमेर से निकली ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लॉचिंग और लैंडिंग हो रही है, वहां कांग्रेस का ‘राहुल यान’ पिछले बीस साल से लांच हो नही पा रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया हैरान है कि हालीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों से भी कम बजट में भारत ने मंगलयान और चंद्रयान मिशन पूरे कर लिए है। यह नए भारत की ताकत है, उसकी आवाज है, जो कहती है, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान।


Spread the love