दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार में तेजी होने पर,सरकार ने लगाया वीकेंड कर्फ्यू, कई राज्यों ने लगाए प्रतिबंध

Spread the love

दिल्ली ::- कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ने लगा है जिसको रोकने के लिए कई राज्यों ने प्रतिबंद लगाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में अधिक कोरोना फैलने से दिल्ली सरकार ने वीकेंड (शनिवार-रविवार) को कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। जिसके बाद कर्नाटक में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है, कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लगे हैं। दिल्ली में शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू रहेगा, अगर बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी सरकारी अधिकारी घर से काम करेंगे। निजी संस्थानों में 50 फीसदी वर्क फ्रॉम होम करने के लिए भी कहा गया है।

पंजाब में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह पांच बजे तक होगा। बिहार में छह जनवरी से यह व्यवस्था लागू होगी। छत्तीसगढ़ में चार फीसद या उससे अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में स्कूल बंद करने के साथ ही रात में क‌र्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है। छत्तीसगढ़ में जुलूस, रैलियों, सार्वजनिक सभा, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और खेल आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। माल, सिनेमा, स्वीमिंग पूल,मैरिज पैलेस,होटल,रेस्तरां और आडिटोरियम की भीड़ पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। मास्क नहीं तो मेट्रो और बस में प्रवेश नहीं

बिहार सरकार ने 6 से 21 जनवरी तक नाईट कफ्र्यू लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान सरकारी और निजी कार्यालय में 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही कामकाज हो सकेगा। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर करेंगे। रेस्तरां व ढाबों में क्षमता से 50 प्रतिशत लोग ही बैठ सकेंगे। शापिंग माल, स्विमिंग पूल, जिम, सिनेमा हाल बंद रहेंगे, दुकानें रात आठ बजे तक ही खोली जा सकेंगी।
आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी। आठवीं कक्षा से ऊपर के स्कूलों में 50 प्रतिशत उपस्थिति ही होगी। यही नियम कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होंगे।


Spread the love