हल्द्वानीः नगर निगम सड़कों के किनारे करेगा वृक्षारोपण! लगाए जायेंगे 2200 पेड़

Spread the love

हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में चौड़ीकरण की जद में आए वृक्षों को हटाने के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने शहर से पेड़ों को काटने या रीलोकेट करने का विरोध किया था। लेकिन चौड़ीकरण कार्य के दौरान प्रशासन ने सभी बड़े वृक्षों को रीलोकेट करने का काम शुरू किया है, तो वहीं अब नगर निगम ने शहर की सड़कों के किनारे नए सिरे से वृक्षारोपण किए जाने की कवायद शुरू कर दी है। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा का कहना है कि नगर निगम द्वारा सड़कों के किनारे लगभग 2200 पेड़ लगाए जाएंगे । इसके लिए वन विभाग से भी सलाह ली जा रही है। अगले सप्ताह तक यह वृक्षारोपण का कार्य कर लिया जाएगा।


Spread the love