मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है

Spread the love

देश में एक बार भी मौसम में परिवर्तन होगा। उत्तर भारत के अधिक्तर राज्यों में ठंड का असर कम दिख रहा है। धूप के खिलने से न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने अब कई राज्यों में बारिश की संभावना बताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में तमिलनाडु, केरल में बारिश हो सकती है। इसके अलावा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भी बारिश के साथ बर्फबारी की पूरी संभावना है।


उत्तराखंड में बीते मंगलवार ऊंचाई वाले इलाकों पर हिमपात हुआ है। कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है।वहीं अब मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी की जाएगी। राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक के रहने के अनुमान हैं। वहीं अगले 3 -4दिन में एक बार फिर बारिश देखने को मिल सकती है।



इसके अलावा दिल्ली,राजस्थान,बिहार उत्तरप्रदेश,पंजाब जम्मू कश्मीर में बारिश और कड़ाके की ठंड रहेंगी।


Spread the love