देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 25,920 नये मामले आये है। वहीं 492 संक्रमितों की मौत हुई है। गुरुवार को कोरोना के 30,757 केस आये थे। देश में पिछले दिन 66,254 लोग ठीक हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2,92,92 हुई है । अभी तक 4,19,77,238 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
देश में अभी तक कोरोना संक्रमण का टीकाकरण करीब 174 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। गुरुवार को 37, 86,806 डोज़ दी गईं। देश भर में अबतक वैक्सीन की 174,64,99, 461 डोज़ दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों, कर्मियों, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.82 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं।