नैनीताल ::- जय जननी जय भारत की टीम द्वारा बुधवार को चलाया सफाई अभियान। अयारजंगल रिजॉर्ट के स्टाफ की टीम द्वारा अरविंदो आश्रम के पीछे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
टीम द्वारा क़ई बार इस क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जिसमे 28कट्टे शराब की बोतल ओर अन्य कूड़ा/कट्टा फूटी हुई कांच की बोतलें/प्लस्टिक की बोतल आदि कूड़ा निकाला गया। अभी इस क्षेत्र में क़ई कट्टे कूड़ा अभी भी है।
जय जननी जय भारत हमेशा से अपना पूर्ण सहयोग देता रहा है एवं लोगों को इधर उधर कूड़ा फेंकने के लिए जागरूक करता रहा। सफाई अभियान के तहत कई जगहों से कट्टे भर कूड़ा निकाले गए है। जंगलों में काफ़ी बोतले, पैकेट इधर उधर फेके जाते है जिससे की गंदगी फैलती है, जिसके लिए जय जननी जय भारत की टीम तत्पर रहती है।
इसी दौरान सभासद मनोज शाह जगाती,मनोज कुंवर, प्रिंस, निवेदिता कुंवर,राजेंद्र इत्यादि लोग रहें।