एनडीटीवी के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन हो गया है। उन्हें हार्ट अटैक आया था। खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली। उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान बीते 25 वर्षों से एनडीटीवी से जुड़े थे । कमाल खान की खासियत यह थी कि वह अपनी खबरों में वॉइस ओवर स्वयं करते थे।
कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी।
विकास पाठक
संपादक