दिल्ली ::-1 जनवरी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आईपीपीबी के ग्राहकों को भी झटका लगने वाला है। बैंक के अकाउंट होल्डर्स को एक लिमिट से कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा।
आईपीपीबी में तीन तरह के सेविंग अकाउंट्स खोले जाते हैं। जों बैंक कई तरह की अन्य सुविधाएं देती है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये रुपये देने होंगे।जबकि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
इस बैंक में महीने में 10 हजार रुपये जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। अगर बैंक में लिमिट से अधिक जमा किया जाएगा। इसमें जीएसटी, सीईएसएस अलग से लगाया जाएगा।
विकास पाठक
संपादक