नैनीताल ::- पर्यटन,सिचाई,लद्यु सिचाई,संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज 21 दिसम्बर मंगलवार को नैनीताल जनपद भ्रमण पर आ रहे है। जानकारी देते हुये निजी सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि मंत्री महाराज 21 को 10ः30 बजे सहस्रधारा हैलीपेड देहरादून से हैली द्वारा प्रस्थान कर 11ः25 बजे कैलाखान आर्मी हैलीपेड पहुचकर वाहन द्वारा 11ः40 बजे नैनीताल क्लब पहुंचगे।
महाराज नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार तथा संस्कृति विभाग उत्तराखण्ड के सहयोग से राष्टीय चित्रकला शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे इसके उपरान्त लोनिवि रामनगर-काशीपुर मार्ग के हल्दुवा थारी कन्दला मार्ग के पुननिर्माण एवं सुधारीकरण कार्य,रामनगर टान्सपोर्ट से तेलीपुरा चिल्किया मार्ग के विस्तारीकरण तथा रामनगर रिंग रोड के हाथीडंगर से मालधन ढेला नदी तक चौडीकरण व पुननिर्माण कार्य का शिलान्यास करने के साथ ही विभागीय योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास भी करेंगे। मंत्री महाराज अपराहन 2ः50 बजे कैलाखान हैलीपेड से सतपुली के लिए प्रस्थान करेंगे।।
विकास पाठक
संपादक