नेपाल में प्रचंड बनेंगे PM, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश

Spread the love

नेपाल। पड़ोसी मुल्क नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेपाल में सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। नेपाल में कम्युनिस्ट नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। प्रचंड ने बहुमत के लिए जरूरी 138 से ज्यादा सांसदों के समर्थन का दावा किया है। इसके बाद अब प्रचंड का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। इसके साथ ही खबर है कि सोमवार को ही प्रचंड नए पीएम के तौर पर शपथ ले सकते है। ओली और प्रचंड की पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। बता दें कि नतीजों के बाद से राजनीतिक अस्थिरता का माहौल बनाता हुआ था अब वो संभलता हुआ दिख रहा है। तस्वीर लगभग साफ हो गई है। बता दें कि नेपाल में हुए आम चुनाव किसी दल को पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं हुआ था। जिसके बाद नेपाल में कई तरह के कयास और नए समीकरण बनते दिख रहे थे।

बता दें कि ये गठबंधन भारत के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस गठबंधन में केपी शर्मा भी शामिल है। भले ही केपी शर्मा सरकार का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन उन्होंने प्रचंड को सरकार बनाने का समर्थन दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि केपी शर्मा चीन समर्थक माने जाते है।


Spread the love