उत्तराखंड: 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए शुरू होगी हेली सेवा

Spread the love

देहरादून हेली कंपनी रुद्राक्ष एविएशन आगामी 15 नवंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवाएं शुरू कर देगी। सरकार और कंपनी के बीच एक एमओयू भी साइन हो चुका है। एमआई 17 डबल इंजन हेलिकॉप्टर 15 नवंबर से 20 श्रद्धालुओं को लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा। इसके लिए कंपनी ने प्रति श्रद्धालु किराया 66,000 रुपये तय किया है, जिसमें से 26000 रुपये सरकार अनुदान दे रही है। यानि श्रद्धालुओं को कुल 40 हजार रुपये प्रति पैसेंजर चुकाने पड़ेंगे।


Spread the love