बड़ा हादसाः चीन में स्कूल के हॉस्टल में लगी भीषण आग! 13 लोगों की दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप

Spread the love

नई दिल्ली। चीन से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गयी। घटना हेनान प्रांत की बताई जा रही है। वहीं हादसे में एक शख्स घायल हो गया है। चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली। बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति घायल है। स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं। स्कूल के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि स्कूल हॉस्टल में आग किस वजह से लगी, इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। पुलिस ने यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल के हॉस्टल में आग लगने के मामले में स्कूल के मालिक को हिरासत में ले लिया है।


Spread the love