चमोली। कर्णप्रयाग में नदी में राफ़्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से टापू पर फंसे पर्यटकों को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने सकुशल रेस्क्यू किया। दरअसल चौकी लंगासू कोतवाली कर्णप्रयाग को सूचना मिली की देवली बगड़ से संचालित हो रही अलकनंदा एडवेंचर की एक राफ्ट जिलासू पुल के पास अलकनन्दा नदी में पलट गई है। जहां लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही है व कुछ लोग राफ्ट के साथ बहते हुए जा रहे है। उक्त सूचना पर कोतवाली कर्णप्रयाग से पुलिस बल एंव एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे तो राफ्ट कालेश्वर पुल के नीचे बने एक टापू पर अटक गयी। टापू के दोनों ओर अलकनन्दा नदी की तेज बहाव के बीच में चार लोग फंसे थे। जिन्हें पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया। सभी यात्री सुरक्षित है।